जमशेदपुर सोनारी थाना अंतर्गत साईं मंदिर के पास लगे रेलिंग में कल देर रात मोटरसाइकिल सवार गोलू लोहार नामक युवक की गाड़ी स्कीट की बीच रोड में लगे रेलिंग के अंदर चला गया। जिसे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।तत्काल पुलिस को सूचना दी गई पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है गोलू लोहार सोनारी के टिल्लू भट्टा सिद्धू कानू बस्ती का रहने वाला है और वह सिविल का काम करता था ।साकची की ओर से वह अपना घर सोनारी जा रहा था तब यह घटना घटी।