चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)एनएच 32 पितकी रेलवे फाटक के पास सड़क पर बने बड़े बड़े गड्ढे और उड़ रहे धूल से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर बैठक की। बैठक में चांडिल हाईवा ओनर एसोसिएशन के सदस्यों ने यह निर्णय लिया की सड़क पर बने गड्ढे को तत्काल भरा जाएगा एवं सड़क पर उड़ रहे धूल को रोकने के लिए पाईप बिछाकर पाईप लाइन के द्वारा नियमित रूप से प्रतिदिन पानी का छिड़काव किया जाएगा। जिससे सड़क पर उड़ रहे धूल से स्थानीय ग्रामीण एवं आवागमन कर रहे राहगीरों को कोई परेशानी का सामना करना ना पड़े। जनता की समस्या को देखते हुए जो कार्य एनएच 32 बनाने वाले ठेकेदार एवं कंपनी को करनी चाहिए उस कार्य को चांडिल हाईवा ओनर एसोसिएशन के द्वारा किया जा रहा है। एसोसिएशन के द्वारा पितकी फाटक के पास सड़क पर बने गड्ढे की भराई एवं पानी छिड़काव का कार्य प्रारंभ कर दी गई। राकेश वर्मा ने कहा लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। इस मौके पर समाजसेवी राकेश वर्मा, राजू दत्ता, खगेन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।