चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)मरांग बुरु मार्सल गांवता क्लब सालगाडीह के द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि ईचागढ़ के आजसू नेता श्री हरेलाल महतो के भाई समाजसेवी श्री रुद्रप्रताप महतो ने विधिवत रूप से किक मारकर, पीता एवं केक काटकर किया। इस मौके पर चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, शत्रुघन सिंह, कालो महतो, कृपाकार महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।