सरायकेला

बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में झारखंड सरकार के संकल्प का असर दिखने लगा है, जहां शनिवार को जिला नियोजनालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया

Spread the love

सरायकेला

बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में झारखंड सरकार के संकल्प का असर दिखने लगा है. जहां शनिवार को जिला नियोजनालय में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्री चम्पई सोरेन ने शिरकत की और अपने हाथों से करीब पांच सौ बेरोजगार युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र सौंपा.

बता दें कि झारखंड सरकार ने पिछले दिनों नियोजन नीति में संशोधन करते हुए निजी कंपनियों में 75 फीसदी स्थानीय युवाओं को आरक्षण देने की घोषणा की थी. जिसके बाद से सरकारी महकमा लगातार निजी कंपनियों के साथ संवाद स्थापित कर निजी कंपनियों में 75 फ़ीसदी स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने की कवायद में जुटा हुआ है. शनिवार को सरायकेला नियोजनालय में उसी का नजारा देखने को मिला, जिसमें हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक- युवती अपना भाग्य आजमाने पहुंचे और अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार प्राप्त किया. बता दें कि इस रोजगार मेले में जिले के छोटी- बड़ी 16 कंपनियों के साथ 9 सरकारी विभागों के भी स्टॉल लगाए गए, जिसमें युवक- युवतियों ने अपनी योग्यता के आधार पर रोजगार हासिल किया. इतना ही नहीं रोजगार मेले में ऑन द स्पॉट रोजगार की व्यवस्था भी की गई थी.

मंत्री चंपई सोरेन ने युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र सौंपते हुए कहा झारखंड सरकार शुरू से ही यहां के स्थानीय आदिवासी मूल वासियों को रोजगार से जोड़ने को लेकर कृत संकल्पित है. सरकार गांव- गांव पंचायत- पंचायत शिविर लगाकर एक ओर जहां जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जोड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ युवाओं के हाथों में रोजगार देकर उनका जीवन सुखमय बनाने का काम कर रही है. उन्होंने निजी कंपनियों द्वारा सरकार को किए जा रहे सहयोग की सराहना की. साथ ही अन्य कंपनियों से भी इस अभियान में हिस्सा लेने की अपील की, ताकि खुशहाल झारखंड और उन्नत झारखंड का सपना साकार हो सके. उन्होंने कहा झारखंड की धरती खनिज संपदाओं से परिपूर्ण है, मगर अब तक की सरकारों ने यहां के युवाओं और भोली-भाली जनता को ठगने का काम किया, मगर हेमंत सोरेन सरकार जनता के साथ किए गए वायदों को पूरा करने का काम कर रही है. इस दौरान मंत्री चंपई सोरेन ने जिले के विकास योजनाओं की आधारशिला भी रखी. इसमें लघु सिंचाई विभाग से 38, कल्याण विभाग से 13 और एक वन विभाग की योजना शामिल हैं. कार्यक्रम को खरसावां विधायक दशरथ गगराई, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदारा एवं उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम में जिला 20 सूत्री अध्यक्ष डॉक्टर शुभेंदु महतो, सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सनंद आचार्य भी मौजूद रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *