बाहा पर्व पर जमकर थिरके संथाल समुदाय के लोग।
चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चांडिल प्रखंड क्षेत्र के आदिवासी संथाल बहुल क्षेत्र रूदिया पंचायत के सारना धर्म गांवता काटिया गांव में बाहा पर्व पर महिला – पुरूष अपने पारंपारिक वस्त्र व वाद्य यंत्रों के साथ बाहा पर्व पर जमकर थिरके। बाहा नत्य दल बनबाधा पं बंगाल से सबका मनमोहा, सर्व प्रथम नायके बाबा लखन मार्डी ने सारजोम बाहा अर्थात सखुआ फूल पूजा व मुर्गा की चूजा की बलि देकर शुरुआत किया और सभी महिला अपने जुडो व पुरूषों ने अपने कानो में सारजोम फूल (सखुआ फूल) नायके बाबा ने लगाया । इस मौके पर युवा नेता सुदामा हेंम्ब्रम, ज्योतिराव माहली, शत्रुघ्न मुर्मू, कमल सोरेन, भीम हांसदा, राजकुमार किस्कू, राकेश सोरेन सहित कई लोग उपस्थित थे।