बुंडू के एदलहातु पंचायत अंतर्गत सुदूर गांव बानाबुरु में आज विधायक विकास कुमार मुंडा ने एक ग्रामीण सड़क का शिलान्यास किया। बानाबुरु को सोसोटोला से जोड़ने वाले उक्त पीसीसी सड़क की कुल लंबाई लगभग 450 फीट है, जिसमें एक गार्डवाल भी बनाया जाना है। सड़क का निर्माण जिला योजना अनाबद्ध निधि अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी प्रकल्लित राशि लगभग 17.50 लाख रुपये है। मौके पर विधायक ने कहा कि लंबे समय से उक्त सड़क निर्माण की मांग थी। बरसात के मौसम में सोसोटोला के लोगों को बानाबुरु अथवा प्रखंड मुख्यालय बुंडू पहुंचनें में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। सड़क के बनने से ग्रामीणों में खुशी की लहर है। मौके पर विधायक के साथ बुंडू प्रमुख राजकुमार विंझिंया, प्रदीप मुंडा सहित झामूमो के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे