जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत रामनगर के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो पैसेंजर ऑटो को आग के हवाले कर दिया

Spread the love

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत रामनगर के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने दो पैसेंजर ऑटो को आग के हवाले कर दिया, जिसमें एक ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है

दो ऑटो में डीजल ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया वहीं सीएनजी ऑटो को स्थानीय लोगों ने किसी प्रकार से कड़ी मशक्कत से बचा लिया, जानकारी मिलते ही जिला परिषद सदस्य कविता परमार भी घटनास्थल पर पहुंची और पीड़ित से घटना के संबंध में जानकारी ली पीड़ित जयशंकर शाह के अनुसार वो रात में ऑटो लगाकर सो रहे थे तभी अचानक पुलिस की गश्ती टीम ने आकर जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया गया पर इस घटना में उनका एक डीजल ऑटो पूरी तरह से जलकर खाक हो गया वहीं दूसरा सीएनजी ऑटो भी आग की चपेट में आ गया पर स्थानीय लोगों की सूझबूझ से आग पर काबू पा लिया गया, पीड़ित जय शंकर शाह के अनुसार उनको इस घटना में 4 लाख का नुकसान हुआ है, बागबेड़ा पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई का आश्वासन भी दिया है, दूसरी तरफ पुलिस ने जांच की बात कह कर इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *