जमशेदपुर को ऑपरेटिव लॉ कालेज के चौथे सेमेस्टर के छात्रों ने बिना परीक्षा के उन्हें अगले सेमेस्टर मे प्रोमोट किये जाने की मांग को लेकर कालेज के समक्ष प्रदर्शन किया, साथ ही विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम एक मांग पत्र भी कालेज के प्राचार्य को सौंपा.
कालेज के छात्रों अनुसार उनका नामांकन कालेज मे देर से हुआ था और कोविड प्रोटोकॉल के तहत उनका पूरा सेसन ही देर से चल रहा हैं, 35 वर्ष की आयु पार कर जाने के बाद उनके पढ़ाई का भी कोई मतलब नहीं रह जाता, ऐसे मे उनके चौथे सेमेस्टर से अगर उन्हें अभी पांचवे सेमेस्टर मे प्रोमोट किया जाता हैं तभी जाकर समय पर उनका पढ़ाई पूर्ण हो पायेगा, वहीँ इस मामले मे कालेज के प्राचार्य ने बताया की कोविड के प्रोटोकॉल ख़त्म हो चुके हैं और नियमतः अभी किसी को प्रोमोट नहीं किया जा सकता, उन्होने कहा की छात्रों के मांग पत्र को विश्विद्यालय के कुलपति को भेजा जायेगा, और विश्विद्यालय के निर्देश के अनुसार ही आगे की प्रक्रिया की जाएगी.