रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन
रांची टाटा रोड बुंडू स्थित टोल प्लाजा मैं तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने टोल प्लाजा के बगल का ही एक व्यक्ति को बेरहमी से हाईवा के नीचे कुचल दिया गया और व्यक्ति का घटनास्थल पर हीमौत हो गया और ड्राइवर हाईवा छोड़कर फरार हो गया गुस्साए ग्रामीणों ने रांची टाटा रोड बुंडू टोल प्लाजा को किया जाम मौके पर पुलिस प्रशासन पहुंचे हैं समझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ग्रामीणों का मांग है बुंडू में टोलप्लाजा गलत तरीके से बनाया है जो बारबार टोलप्लाजा एक्सीडेंट हो रहा है औरआज एक व्यक्ति टोल प्लाजा में ही हाइवा ट्रक के चपेट में आ गया और व्यक्ति की मौत हो गया ड्राइबर फरार हो गया परिवार वालों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल मृतक व्यक्ति का नाम महावीर मुंडा है रांची टाटा रोड बुंडू टोल प्लाजा घंटों से जाम है.