शिवरात्रि के पावन मौके पर सामाजिक संस्था कृतांश एक नई पहल ने भव्य शिव बारात यात्रा निकाला।
रथ पर सवार भगवान शंकर और उनके भूत प्रेतों की टोलियां बारात की शोभा को चार चांद लगा रहे थे।महादेव के 12 दिव्य ज्योतिर्लिंग का झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। बारात में देवलोक की झांकियां भी लोगो को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर रही थीं।
कृतांश के अध्यक्ष विजय विश्वकर्मा ने जानकारी दी की कोलकाता के कारीगरों द्वारा बाबा के ज्योतिर्लिंग स्वरूप का झांकी बनाया गया।उपाध्यक्ष विकाश शर्मा चिंटू ने बताया की यात्रा सत्यनारायण मंदिर से प्रारंभ होकर महाकालेश्वर मन्दिर शिव घाट पहुंचेगी। महामंत्री हेमंत अग्रवाल ने यात्रा में शामिल सभी धर्म प्रेमी बंधुओं का आभार जताया जिनके सहयोग से बारात यात्रा का आयोजन हो पाया।
इस कार्यक्रम के संयोजक चंदन शर्मा है।
बारात यात्रा में विशेष रूप से मेघानन्द सरस्वती जी, अशोक भलोटिया,अशोक अग्रवाल,पप्पू सिंह,मुरलीधर शर्मा,सीताराम अग्रवाल,गजानंद भलोटिया,सनी भामरा,अरूणसिंह,रामजी शर्मा,कमल भरतिया,लिप्पू शर्मा,हर्षल देव पांडे,अमित शर्मा,राहुल शर्मा,जितेश अग्रवाल,रितिक खिरवाल आदि उपस्थित थे।