चर्चा में प्रेमी युगल के लिए है ।वैसे आज मैरिज ड्राइव में दिनदहाड़े एक महिला के साथ छेड़खानी करते एक मनचले युवक को काफी महंगा पड़ा। महिला के पति समय पर आ धमका और युवक की जमकर पिटाई कर दी। इतना ही नहीं युवक का मोबाइल छीना और पुलिस तक पहुंचाने की धमकी दे डाली ।हालांकि उपस्थित लोगों ने युवक पर हाथ साफ कर ली ।वैसे महिला का पति अपने पत्नी और उसकी सहेली को बुलाया और उसको पहचान कराया गया हालांकि जब महिला ने पहचान कर ली तो इसकी पिटाई और तेज हो गई ।इतना ही नहीं यह युवक लगातार महिला का 1 सप्ताह से पीछा कर रहा था कभी फलैट में गार्ड से अपना नंबर देता था कभी महिला के निकलने का समय पता कर उसका पीछा करता था ।हालांकि आज खुलेआम मरीन ड्राइव में इश्क करना इस युवक को काफी महंगा पड़ा।