दुमका जिला अन्तर्गत रामगढ़ थाना क्षेत्र के ठाडीमोड़ के पास एक कार के पेड़ से टक्कर लगने के कारण कार में आग लग गई । आग लगने के कारण कार व पेड़ जलकर राख हुआ । घटना देर रात की बताई जा रही है । कार पर पांच लोग सवार थे सभी सुरक्षित बताए जा रहे हैं । सभी सवारी ने भाग कर अपनी जान बचाई ।