अडानी समूह में एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों के पैसों को लगाना हर एक निवेशकों के लिए जोखिम भरा है जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है बिष्टुपुर स्थित एसबीआई ब्रांच के निकट पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदर्शन किया गया
अडानी समूह में एलआईसी और एसबीआई के निवेशकों के पैसों को लगाया जा रहा है,जिस से अब निवेशकों में संशय की स्थिति बन रही है कि कहीं उनकी गाढ़ी कमाई जिसे भविष्य के लिए सुरक्षित जमा किया जा रहा है कहीं वह डूब ना जाए, ऐसी स्थिति को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपना आंदोलन शुरू कर दिया है, केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी द्वारा बिष्टुपुर स्थित एसबीआई ब्रांच के निकट प्रदर्शन कर केंद्र सरकार के प्रति अपना आक्रोश जाहिर करते हुए महामहिम राष्ट्रपति को एक ज्ञापन सौंपा गया, इतना ही नहीं एलआईसी और एसबीआई के निवेश को संसद में उठाने की मांग की