14 दिनों से आंदोलनरत सहियाएं अपनी मांगो को लेकर अनिश्चित हड़ताल पर है जिसके समर्थन में आजसू पार्टी आ उतरी है जिसको लेकर पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपी।
पिछले 23 जनवरी से राज्य की 42हज़ार 673 सहिया हड़ताल पर है इनकी मांग है कि दिए जाने वाले 2000 प्रोत्साहन राशि के बजाय उन्हें स्थाई मानदेय18000 रुपये दिया जाए क्योंकि इनसे 24 घंटे काम लिया जाता है ऐसे में 2000 रुपये से परिवार का भरण पोषण नहीं हो सकता है लेकिन इनकी इस मांग को लेकर झारखंड सरकार की ओर से अब तक किसी भी प्रकार पहल तक नहीं की गई हैं सरकार की उदासीनता रवैया और सहियाओं के हड़ताल के समर्थन में अब आजसू पार्टी उतर चुकी है जमशेदपुर में जुगसलाई विधानसभा के पूर्व विधायक आजसू पार्टी के नेता रामचंद्र सहिस ने जिले के उपायुक्त से भेंट कर स्तिथि से अवगत कराते हुए राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन पत्र सौंपी और मांग की है कि अविलम्ब सहियाओं की इस नैतिक मांग को स्वीकार करते हुए ठोस कदम उठाएं। पत्रकारों से बात करते हुए किसने कहा कि सरकार चुनाव के दौरान हर तबके के लोगों और कर्मियों को उनकी समस्याओं से निदान करने का वादा किया था लेकिन कुर्सी मिलते ही उन सभी वादों से मुकर गए जो राज्य के लोगों के साथ विश्वासघात है।