आजसू पार्टी जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पुल बनने के बाद राहगीरों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गई

Spread the love

वर्षों पुरानी मांग जुगसलाई रेलवे ओवर ब्रिज बनते ही स्थानीय लोगों की परेशानी सामने दिखने लगी है पैदल चलने वाले राहगीरों को फुट ओवरब्रिज नहीं बनने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, फुटओवर ब्रिज और पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग को लेकर लगातार राजनीतिक दल द्वारा आंदोलन कर जिला प्रशासन और रेलवे का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का कार्य किया जा रहा है
इसी क्रम में आजसू पार्टी जुगसलाई रेलवे फाटक के निकट एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर पुल बनने के बाद राहगीरों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर आवाज बुलंद की गई, रेलवे ओवर ब्रिज बन जाने के बाद बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए रेलवे द्वारा रेलवे फाटक को दोनों तरफ से सील कर दिया गया ताकि पैदल भी लोग रेलवे फाटक पार नहीं कर पाए, राहगीरों को जुगसलाई बाजार से मुख्य सड़क में आने के लिए 1 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है इतना ही नहीं रात्रि के वक्त स्ट्रीट लाइट बगैर महिलाओं के लिए पुल पार करना खतरे से खाली नहीं है ऐसे में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इधर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह के नेतृत्व में रेलवे फाटक के निकट एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रेलवे के एआरएम और जिले के उपायुक्त का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराने का कार्य किया गया जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि एक तरफ फुट ओवर ब्रिज नहीं होने से पैदल चलने वाले छात्र महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो दूसरी तरफ नवनिर्मित जुगसलाई रेलवे ओवरब्रिज में स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है साथ ही साथ ओवर ब्रिज के दोनों छोर में गोल चक्कर नहीं बनने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं उन्होंने कहा ऐसी सारी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने की मांग को लेकर जिला प्रशासन और रेलवे को एक मांग पत्र सौंपा गया है इसके बावजूद अगर जल्द से जल्द इन समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है तो पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *