जमशेदपुर झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन नें जुगसाई मे आर ओ बी का उद्घाटन किया है, अब इस इलाके को जाम से मिलेगा मुक्ति, आस्थानीय बिधायक नें भी मुख्य मंत्री को इस उद्घाटन के लिया धन्यवाद कहा अब यहाँ के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

Spread the love

जमशेदपुर झारखण्ड के मुख्य मंत्री हेमंत सोरेन नें जुगसाई मे आर ओ बी का उद्घाटन किया है. अब इस इलाके को जाम से मिलेगा मुक्ति. आस्थानीय बिधायक नें भी मुख्य मंत्री को इस उद्घाटन के लिया धन्यवाद कहा अब यहाँ के लोगों को जाम से मिलेगी मुक्ति

वही दूसरी तरफ झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नें कहा की राज्य प्रगति के मार्ग पर है इस आर ओ बी का उद्घाटन किया है जो काफ़ी बढ़िया बना है हमने इसपर चल कर देखा है और आने वाले दिनों मे इस शहर को एक फलाई ओवर भी मिल जाएगा. खतियान जोहार यात्रा के बारे जब पूछा गया की झारखण्ड के राज्य पाल नें वापस कर दिया है इस पर कहा की हमको यात्रा के दरमयान पता चला है हम देखना चाहते है की वापस करने का कारण क्या है, आने वाले बजट पर कहा की सब कुछ तो बेच दिया है. महगाई चरम पर है सब को पता है. यह सब से आम जनता परेसान है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *