रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू थाना के ब्लॉक मोड़ nh-33 पर जमशेदपुर से रांची जा रहे हैं तेज रफ्तार कार ने खड़ी कंटेनर को मारी जोरदार टक्कर कार में सवार दो महिला एक ड्राइवर समेत तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये टक्कर इतनी जोरदार की कार की धज्जियां उड़ गई पीछे दो महिला बैठी थी एक महिला बेहोश हो गई दोनों महिला को काफी चोटें आई ड्राइवर को भी काफी चोटे आई तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये आसपास के ग्रामीणों ने एंबुलेंस द्वारा रांची रिम्स भेजा गया मौके पर बुंडू थाना के पुलिस प्रशासन पहुंचकर कार को सड़क से हटा लिया गया.