जमशेदपुर के सोनारी दो मुहानी नदी घाट पर विशाल घाट का निर्माण मंत्री बन्ना गुप्ता के प्रयास से किया जा रहा हैं, शनिवार को एक बार भी मंत्री बन्ना गुप्ता ने घाट का निरिक्षण किया.
बता दें की यहाँ विशाल छठ घाट सह नदी आरती घाट का निर्माण करवाया जा रहा हैं जो आने वाले दिनों मे व्रतधारियों एवं नदी आरती मे काफ़ी सहयोगी साबित होगा, ऐसे मे मंत्री बन्ना गुप्ता बार बार निर्माण कार्य का निरिक्षण खुद कर रहे हैं ताकि कार्य तेजी से पूर्ण हो सके, इसी के तहत शनिवार को एक बार फिर मंत्री बन्ना गुप्ता ने यहाँ निरिक्षण किया, उन्होने कहा की एक भव्य घाट का निर्माण करवाना उनका प्रयास हैं और जल्द ही निर्माण कार्य यहाँ पूर्ण हो जायेगा.