चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)शनिवार को सुबह करीब 11 बजे एनएच 33 चांडिल के घोड़ानेगी मौड़ के पास गोलचक्कर से चौका जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो मे सवार दो महिला गया गोप एवं जगतमानी गोप बुरी तरह से घायल हो गए। टेंपू में कुल तीन महिला सवारी सवार थी, तीनों महिला पश्चिम बंगाल बलरामपुर के डिपूटांड के रहने वाले है। तिनो ईंचागढ़ के मैसड़ा निवासी घनेश्याम गोप के घर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर भाजयुमो के जिला मीडिया प्रभारी आकाश महतो ने घटनास्थल से ग्रामीणों की मदद से घायलों को चांडिल सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र भेजवाया।