चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) चांडिल के जिला परिषद सदस्य पिंकी लायेक ने अपने आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगा को सलामी दी। जना गण मना के पश्चात भारत माता की जय, वंदे मातरम् का नारा लगाया गया। इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य ओम प्रकाश लायेक, शंकर लायेक, मिलन सहित कई लोग उपस्थित थे।