त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि संघर्ष समिति के बैनर तले जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष जिले के उपायुक्त के खिलाफ पूर्वी सिंघभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू के नेतृत्व मे एक दिवसीय महाधरना दिया.
इनके अनुसार 29 विभाग इनके अंतर्गत हैं, लेकिन जमशेदपुर जिले की उपायुक्त के उदासीन रवैये के कारण इन तमाम विभागों के विकास कार्य ठप्प पड़े हैं, वैसे इस धरना मे राज्य भर के तमाम जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने भी पहूंचकर अपना समर्थन पूर्वी सिंघभूम के तमाम जिला पार्षदों एवं मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों को दिया, इन्होने कहा की जनता ने इन्हे चुन कर जनहित के कार्यों को पूर्ण करने के लिए भेजा हैं, लेकिन प्रखंड स्तर से लेकर जिला स्तर के अधिकारी तमाम जन प्रतिनिधियों की नहीं सुन रहे हैं, और गावों का विकास कार्य ठप्प हैं, जिसके खिलाफ इनके द्वारा धरना देकर विरोध जताया जा रहा हैं.