कक्षा छठी से दसवीं के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक कराने हेतु रैली निकाली गई एवं कई स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए गए साथ ही सुरक्षा नियमों को ना तोड़ने एवं सभी को सुरक्षा नियमों का पालन कराने के प्रति जागरूक करने का संकल्प भी लिया गया। विद्यालय के प्रांगण में अग्नि सुरक्षा से संबंधित जानकारियां प्रदान करने के लिए अग्निशामक विभाग की ओर से भास्कर भट्टाचार्यजी एवं राहुल राय उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रदर्शन के द्वारा अग्नि शामक यंत्रों को प्रयोग करने का प्रशिक्षण दिया। विद्यार्थियों ने भी प्रशिक्षण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई । इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल एडमिन के सी भारती, स्कूल कोऑर्डिनेटर स्वाति झा, कल्चरल हेड चुनकी कुमारी एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।