जमशेदपुर
आगामी 21 जनवरी से मुख्यमंत्री का खतियानी जोहर यात्रा कोल्हान में होना है. इसको लेकर बुधवार को झामुमो पूर्वी सिंहभूम जिला इकाई की ओर से बैठक कर रणनीति तैयार की गई. इसमें जिला में प्रवास करने वाले तमाम केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य, वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, जमशेदपुर नगर इकाई, जुगसलाई नगरपालिका इकाई, मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति इकाई, छात्र इकाई, प्रखंड इकाई प्रमुख एवं सचिव मौजूद रहे. सभी को खतियानी जोहर यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए घाटशिला विधायक सह झामुमो जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन ने बताया कि राज्य के मुख्यमंत्री ने राज्य की जनता को 1932 खतियान आधारित नियोजन नीति देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया, ताकि यहां के लोगों के जल- जंगल और जमीन की रक्षा हो सके. उन्होंने बताया कि झारखंड के शहीदों ने आजादी के लिए कम जल- जंगल- जमीन के लिए ज्यादा कुर्बानी दी. उनके सपनों को सीएम हेमंत सोरेन ने साकार किया है. उसी को लेकर यह यात्रा प्रस्तावित है जिसे सफल बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है.
