आरोपियों को एसएसपी ऑफिस मेंलाया गया था, जहां मीडिया के समक्ष पेश करने के बाद जेल ले जेल ले जाने के दौरान आरोपी के परिजन भारी संख्या में पहुंच गए और जिस पुलिस वैन में उन्हें ले जाया जा रहा था, उसे घेरकर रोक दिया गया

Spread the love

आजादनगर में मो. शब्बीर की हत्या के मामले पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को सभी आरोपियों को एसएसपी ऑफिस में लाया गया था, जहां मीडिया के समक्ष पेश करने के बाद जेल ले जाया जा रहा था. तभी वहां आरोपी के परिजन भारी संख्या में पहुंच गए और जिस पुलिस वैन में उन्हें ले जाया जा रहा था, उसे घेरकर रोक दिया गया. परिजनों का कहना था कि जिस घटना में उनके बच्चों को पकड़ा गया है वह उसमें शामिल नहीं थे. इसका उनके पास प्रूफ है. पुलिस ऐसे ही किसी को जेल नहीं भेज सकती. जिसकी हत्या हुई है वह आपराधिक इतिहास का था. उसकी कई लोगों से दुश्मनी थी. हंगामा होते देख सिटी एसपी के विजय शंकर नीचे उतरे और उन्होंने मोर्चा संभालते हुए लोगों की बात को सुनते हुए उन्हें उचित न्याय दिलाने का भरोसा दिया गया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *