राजनगर पुलिस एक्शन में, नशा करके गाड़ी चलाने वाले होशियार, आगे चेकिंग है।नही तो कटेगा चलान

Spread the love

राजनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार के कारण आये दिन दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए थाना प्रभारी चंदन कुमार और ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी के संयुक्त नेतृत्व में जगह जगह चेकिंग अभियान चलाया गया ।वहीं शुक्रवार को NH220 मुख्य मार्ग में मुरमडीह पेट्रोल पंप के समीप जबरदस्त वाहन चेकिंग की गई।जहां ट्रैफिक इंस्पेक्टर सुषमा कुमारी दल बल के साथ इस अभियान में शामिल थी।वहीं भारी वाहनों में ओवरलोड, तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल व कार एवं नशा पान कर वाहन चलाने वालों पर नजर रखी गई।साथ ही ब्रीथ एनेलाजर की मदद से शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर चालान काटा गया।थाना प्रभारी ने कहा :अब शराब पीकर या तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वालों को बक्सा नही जाएगा।पकड़े जाने पर 10 हजार तक का फ़ाईन लगाया जायेगा।और चेकिंग थाना क्षेत्र के कहीं भी लगाया जा सकता है।उन्होंने बताया कि बढ़ती दुर्घटनाओं के मद्देनजर यह अभियान अब लगातार चलता रहेगा।

*सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोट*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *