चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी) समाजसेवी चांडिल निवासी ईंचागढ से निर्दलीय विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रेम सिंह की बात दिन पूर्व कांड्रा ओवर ब्रिज पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। शुक्रवार को जूना अखाड़ा के अंतराष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह फदलगोड़ा काली मंदिर के महंत विद्यानंद सरस्वती मृतक प्रेम सिंह के घर पहुंच दुख संतप्त परिजनों से मिले ओर परिजनों को ढांढस बंधाया। महंत विद्यानंद सरस्वती ने प्रेम सिंह के बेटी की शिक्षा में हर संभव मदद करने का भरोसा दिया। भाजपा नेता मधु गोराईं ने भी परिजनों को हर संभव मदद करने कि बात कहे। महंत के पहुंचते ही मृतक प्रेम सिंह के 80 वर्षीय बुजुर्ग पिता के आंखों से आंसू निकल पड़े और महंत को अपना दुखड़ा सुनाएं।
