रिपोर्टर जितेन सार बुंडू
लोकेशन बुंडू
बुंडू थाना क्षेत्र के डमारी गाँव में अशोक महतो ने तेज धारदार हथियार से अपनी पत्नी सुनीता देवी (28 वर्ष ) की हत्या तेज धारदार हथियार से कर दी। घटना शुक्रवार रात की है । हत्या के बाद बग़ल में अन्य घर में रह रहे पिता रतन लाल महतो को मोबाइल पर घटना की जानकारी देकर बुलाया और फिर अपने पिता का ही बाइक लेकर फ़रार हो गया । बुंडू पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार (गड़ासा) को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स, राँची भेज दिया है । मृतिका सुनीता देवी को दो बच्चे, आठ वर्षीय पुत्र व छह वर्षीय पुत्री है। घटना के समय दोनों बच्चे बग़ल में ही सो रहे थे ।
दहेज के लिए की गई हत्या- माता-पिता———-
मृतिका सुनीता देवी के डोमाहातु, गोला निवासी पिता हरिबोल महतो एवं माता शांति देवी ने बताया कि उनको सिर्फ़ दो बेटियाँ ही है। वर्ष 2012 अपनी छोटी बेटी सुनीता की शादी बुंडू, डमारी निवासी अशोक महतो के साथ की थी । उन्होंने आरोप लगाया कि सुनीता पर प्रारंभ से ही मायके से ज़मीन का बँटवारा कर पैसा लाने की माँग की जाती थी । इसके लिए सुनीता को प्रताड़ित भी किया जाता था । छह माह पूर्व ही सुनीता का हाथ मारकर तोड़ दिया गया था । शुक्रवार रात लगभग एक बजे अड़ोस- पड़ोस द्वारा सुनीता की हत्या किए जाने की सूचना मिली तो आकर देखा सुनीता के सिर पर गड़ासे से वारकर हत्या कर दी गई है ।बुंडू थानें में पति अशोक महतो, ससुर रतन लाल महतो एवं सास उमा देवी के विरुद प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
पति मानसिक रोगी———
ग्रामीणों ने बताया कि कि अशोक महतो सनकी है । कांके में इलाज के बाद ठीक होने पर हाल ही उसने मुर्ग़ा दुकान खोला था । बताया जाता है कि शुक्रवार शाम सुनीता देवी गाँव में ही एक पार्टी में गई थी । देर से लौटने के कारण विवाद बढ़ने मुर्ग़ा काटने वाले गड़ासे से अशोक ने सुनीता की हत्या कर दी । सुनीता के ससुर रतन लाल महतो जनवितरण प्रणाली दुकानदार हैं