चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)रूचाप स्थित नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम के साथ मातृ पितृ पूजन दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यालय के करीब एक सौ बच्चे एवं उनके माता-पिता सम्मिलित हुए। बच्चों ने अपने माता पिता के पांव पखारे तथा परिक्रमा कर उनकी आरती उतारी तथा उनका आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में सुब्रतो चटर्जी, देवाशीष मंडल, शंकर, मनोहर, पृथु, सचिन, विजय, सविता, गीता, मीरा, रतन, सुमित्रा, देवंती, देव कुमार, दीप्तेश सहित कई लोग उपस्थित थे।
