मानगो शांति समिति के सदस्य रियाजुद्दीन खान के समर्थन में आदिवासी महिला कल्याण समिति ने शनिवार को डॉक्टर बदर का पुतला फूंक विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि रियाजुद्दीन खान के खिलाफ डॉक्टर बदर के क्लीनिक में कार्यरत एक आदिवासी महिला द्वारा एससी एसटी का मामला दर्ज कराया गया था, . इसको लेकर आदिवासी महिला कल्याण समिति ने नाराजगी जताते हुए डॉ बदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. समिति की अध्यक्ष सिलवंती कुजूर ने बताया कि डॉ बदर द्वारा बीते 2,अगस्त को एक बच्चे का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन असफल रहा था जिसका खामियाजा बच्चे को आज भी उठाना पड़ रहा है. ऐसे कई मामले सामने आ रहे हैं. रियाजउद्दीन खान ने इसके खिलाफ आवाज उठाई जिसके बौखलाए डॉ बदर ने अपने क्लीनिक में काम करने वाली एक आदिवासी महिला से रियाजुद्दीन खान पर झूठे मुकदमे दर्ज करा समिति ने बताया कि रियाजुद्दीन खान सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, और आदिवासी समाज के उत्थान के लिए हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं.