अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बुलेट सवार युवक की मौत

Spread the love

राँची-टाटा रोड पर बुंडू के गोसांईडीह के निकट बुलेट सवार एक युवक की मौत हो गई । घटना बुधवार देर शाम लगभग नौ बजे की है । मृतक की पहचान तमाड निवासी निखिल कुमार सेठ (24वर्ष) के रुप में की गई है । मृतक के चाचा शैलेष कुमार सेठ ने बताया कि निखिल मारवाड़ी कॉलेज,राँची में बीएससी-पार्ट वन का छात्र था । वह तमाड से बुंडू अपने कुछ दोस्तों से मिलने बुलेट में आया था । दोस्तों से मिलकर वह वापस अपने घर तमाड लौट रहा था । अज्ञात वाहन की चपेट में आने के बाद ग्रामीणों ने बुंडू पुलिस को सूचना दी । और निखिल को बुंडू अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *