खासकर शहर के जुबली अम्युजमेंट पार्क मे खासी भीड़ देखी जा रही, लोग अलग अलग झूले और राइडस का मजा यहाँ ले रहे हैं, वैसे पार्क प्रबंधन ने इस बार छोटे बच्चों के लिए कुछ नये राइडस शुरू किये है, जिससे छोटे बच्चे आनंदित हो रहे हैं, पार्क मे दिसंबर माह के आख़री दिनों मे खासा भीड़ नजर आ रही है, यहाँ केवल शहरवासी ही नहीं बल्कि आस पास के राज्यों से भी पर्यटक अपने परिवार के साथ पहूंचकर राइडस का मजा ले रहे हैं, वैसे वर्तमान समय मे वाटर पार्क को मेंटेनन्स के लिए बंद रखा गया है जिसे अगले महीने यानी जनवरी माह मे खोल दिया जायेगा,
