जमशेदपुर के गोलमुरी न्यू डेवलपमेंट एरिया लोहार लाइन स्थित बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर में श्याम सिंह उर्फ चिकना द्वारा तालाबंदी कर अवैध रूप से निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इसको लेकर बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर कमेटी के सदस्य बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय पहुंचे और उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र के आधार पर उन्होंने बताया कि 1975 से स्थापित बेदी सत्संग सभा श्री राम मंदिर क्षेत्र के लोगों के आस्था का केंद्र बना हुआ है. इस मंदिर को श्याम सिंह उर्फ चिकना द्वारा लॉकडाउन के समय अवैध तरीके से ताला लगाकर बंद कर दिया गया है. इस संबंध में मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर खुलवाने के लिए एक रिट याचिका जिसका वाद संख्या 257/ 2021 दिनांक 04/09/2021 को माननीय उच्च न्यायालय रांची में दायर की गई है जो अभी लंबित है. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने बताया कि 23 दिसंबर संध्या 7:00 बजे लगभग यह सूचना मिली, कि मंदिर में मजदूर लगाकर मंदिर को अंदर से तोड़कर इस मंदिर के मूल संरचना को बदला जा रहा है. कमेटी के सदस्यों ने आशंका जताई कि श्याम सिंह द्वारा मंदिर के मूल संरचना को बदलकर अवैध निर्माण कराकर मंदिर को बेचा जा सकता है, या किसी व्यवसायिक संस्थान या व्यक्ति को भाड़े में दिया जा सकता है. अतः इस पर अभिलंब संज्ञान लेने की आवश्यकता है.
