जमशेदपुर लोकल ट्रेलर ओनर यूनियन ने अपने तरफ से किये जा रहे भूक हड़ताल को मंगलवार को समाप्त कर दिया गया, धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी के आश्वाशन के बाद इन्होने अनशन को समाप्त किया.
गौरतलब हो की इनके द्वारा डीजल मे वैट लगाए जाने, वाहनो मे बेतहासा टैक्स, कोरोना काल मे खड़े वाहनो पर लगाए गए टैक्स एवं स्थानीय वाहनो को 75 फिसदी कार्य दिये जाने की मांग को लेकर इनके द्वारा आंदोलन किया जा रहा था, साकची बिरसा पार्क के समक्ष इनके द्वारा भूक हड़ताल किया जा रहा था, मंगलवार को धालभूम अनुमंडल पदाधिकारी आंदोलनकारीयों से मिलने पहुंचे जहाँ उन्होने आंदोलनकारीयों की मांगे सुनी और मांग पत्र को प्राप्त करते हुए इसे उच्च अधिकारीयों के पास पहँचाने का भरोसा दिलाया, यूनियन के अध्यक्ष जय किशोर सिंह ने कहा की 15 दिनों का समय उन्होने जिला प्रशाशन को दिया है अगर इस बिच उनके मांगो पर पहल नहीं होती है तो फिर से उग्र आंदोलन इनके द्वारा किया जायेगा.
