जमशेदपुर के मानगो गाँधी मैदान दुर्गा पूजा समिति के आवाहन पर गाँधी मैदान मे बन रहे स्टेडियम के विरोध मे तमाम हिन्दू संगठनों ने मिलकर संयुक्त रूप से मैदान मे एक दिवसीय धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया.
बता दें की इन दिनों मानगो गाँधी मैदान मे स्टेडियम निर्माण का कार्य जोर शोर से चल रहा है, और स्थानीय विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता के देख रेख मे इसका निर्माण हो रहा है, दुर्गा पूजा समिति के अनुसार विगत 60 वर्षो से इस मैदान ने दुर्गा पूजा होते आ रही है, और हिन्दुओं की आस्था यहाँ से जुड़ी है, अगर मैदान को स्टेडियम का रूप दिया जाता है तो निश्चित तौर पर दुर्गा पूजा प्रभावित होगी, और इसे बर्दाश्त हिन्दू समाज नहीं करेगी, इन्होने कहा की ये विकास का विरोध नहीं कर रहे हैं, स्टेडियम के स्थान पर मैदान का सौन्दर्यकरण किया जाये, वाकिंग ट्रैक से लेकर पौधे लगाए जाये, इसका पूरा हिन्दू समाज स्वागत करेगी, इन्होने कहा की अगर स्टेडियम निर्माण का कार्य नहीं रोका गया तो तमाम हिन्दू संगठन मिलकर जोरदार आंदोलन करकरेग