मानगो संकोसाई रोड नंबर 5 के निवासियों ने उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर 63 साल से अवैध ख़तियानी जमीन पर मानगो नगर निगम द्वारा पार्किंग बनाकर कब्जा करने का आरोप लगाया और इस कार्य को किसी भी सूरत नहीं होने की बात कही
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि जमीन मंगल हो के नाम से है 60 वर्ष से अधिक समय से सभी वहां रह रहे हैं और आज अचानक से मानगो नगर निगम द्वारा पार्किंग बनाने की बात कहकर उन सब को उजाड़ा जा रहा है उन्होंने कहा कि पहले घर तोड़ा गया और अब घेराबंदी की जा रही है, छोटी-छोटी तख्तियां के माध्यम से अपना आक्रोश जाहिर कर रहे प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया साथ उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत मानगो नगर निगम को उक्त स्थान पर पार्किंग बनाने नहीं दिया जाएगा चाहे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े