गनीमत रही कि समय रहते कपाली ओपी पुलिस ने सक्रियता दिखाई और महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां महिला की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार कपाली रहमतनगर की रहनेवाली चंदा परवीन का पैसों के लेनदेन को लेकर शुक्रवार को अपनी मां से विवाद हो गया. जिसके बाद चंदा ने खुद को कमरे में बंद कर आत्मदाह करने का प्रयास किया. घटना की जानकारी मिलते ही कपाली ओपी के प्रभारी सुनील कुमार भोक्ता दल बल के साथ पहुंचे और दरवाजा को तोड़कर महिला को सुरक्षित बाहर निकाल कर एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. जहां चंदा की स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घटना के संबंध में चंदा परवीन के पति मोहम्मद साजिद ने बताया कि बताया जाता है कि उसकी शादी छह साल पहले हुई थी. शादी के बाद वह किराये का मकान में रहता था. इधर हाल ही में ससुराल वालों ने कहा कि उन्होंने नया मकान बनाया है. वह चाहे तो आकर रह सकता है. इसके बाद वह पत्नी के साथ ससुराल में जाकर रहने लगा. उसने बताया कि चंदा ने अपनी मां को कुछ रुपये दिए थे. रुपये को लेकर ही दोनों के बीच आपस में विवाद होता था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.