जमशेदपुर के आजादनगर थाना अंतर्गत कुली रोड निवासी 27 वर्षीय संजय सोरेन बीते 19 अक्टूबर से लापता है. इधर, दो माह बाद एमजीएम थाना क्षेत्र के सिमुलडांगा स्थित एक तालाब से उसकी स्कूटी बरामद की गई है. बीती रात बस्ती के लोगों ने तालाब में स्कूटी मिलने की जानकारी स्थानीय मुखिया को दी जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया. सूचना पाकर एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूटी को तालाब से निकालकर चौकीदार के घर रखवा दिया. हत्या का शक जाहिर करते हुए आज पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब की तलाशी भी ली पर संजय की कोई जानकारी नहीं मिली. इस संबंध में आजादनगर थाने में गुमशुदा होने का मामला भी दर्ज कराया गया था. हालांकि, प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया था. बता दे कि संजय सोरेन लापता होने के दो माह पूर्व ही बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर वापस लौटा था. वह 19 अक्टूबर की शाम घर से अपनी स्कूटी लेकर निकला था फिर वापस नहीं लौटा. दूसरे दिन परिजनों ने आजादनगर थाने में सूचना दी. दो माह बाद 19 दिसंबर को उसकी स्कूटी एमजीएम थाना क्षेत्र स्थित एक तालाब से बरामद की गई.