जमशेदपुर मे भारतीय तरुण संघ के तत्वाधान मे क़दमा तरुण संघ परिसर मे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ एवं सांगितमय भागवत कथा का आयोजन हो रहा है, इसके प्रथम दिन भव्य कलश यात्रा निकाली गई.
सोनारी दो मुहानी नदी तट से यह यात्रा निकाली गई, हजारों की संख्या मे महिलाओं ने नदी से जल बोझ कर यात्रा मे शामिल हुए, यात्रा नदी तट से निकलकर पैदल चलते हुए क़दमा तरुण संघ पूजा स्थल तक पहँची, जहाँ कलश स्थापना के बाद पूजन शुरू हो गया, लगातार सात दिनों तक यह धार्मिक अनुष्ठान चलेगा.