जमशेदपुर के जुगसलाई में श्री श्याम गुणगान बाल मंडल के द्वारा 15 वां वार्षिक दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया,जहाँ इस दो दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन भव्य निशान यात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त शामिल हुए
पिछले 15 वर्षों से श्री श्याम गुणगान बाल मंडल के द्वारा श्याम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जहां इस वर्ष भी धूमधाम के साथ दो दिवसीय श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया पहले दिन जुगसलाई स्थित महेश्वरी मंडल से भव्य निशान यात्रा निकाली गई यह निशान यात्रा जुगसलाई के प्रमुख मार्गो से होते हुए महतो पाड़ा रोड स्थित सात मंदिर में जाकर संपन्न हुई जहाँ निशान यात्रा में ढोल नगाड़ों के साथ श्याम भक्त नाचते झूमते नजर आए वहीं दूसरी तरफ महिला श्याम भक्तों ने हाथों में निशान लेकर बाबा के जयकारे के साथ पूरे जुगसलाई क्षेत्र का भ्रमण किया वही जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक कर्ता मनोज पुरिया ने बताया कि दो दिवसीय इस कार्यक्रम में पहले दिन निशान यात्रा, शाम के वक्त भजन संध्या का आयोजन किया गया है जिसमें जमशेदपुर और जमशेदपुर से बाहर के कलाकार शिरकत कर रहे हैं वही दूसरे दिन बाबा श्याम की रसोई का आयोजन किया गया है उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में केवल जमशेदपुर से ही नहीं बल्कि दूर-दराज क्षेत्रों से श्याम भक्त शामिल होकर कार्यक्रम में अपना योगदान दे रहे हैं.