राजनगर : यदुवंशी गोप समाज युवा मंच के अध्यक्ष विनोद गोप की अध्यक्षता में रविवार को जमशेदपुर के डिमना लेक में वनभोज सह कायकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें समाज से जुड़े कोल्हान क्षेत्र के कई सदस्य उपस्थित हुए।वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।जिसमे आगामी 5 मार्च को यदुवंशी गोप समाज युवा मंच द्वारा वार्षिक मिलन समारोह का निर्णय लिया गया।जो सरायकेला जिले के चांडिल डैम स्तिथ शीश महल के समीप स्थान चयनित किया गया।वहीं युवा मंच के अध्यक्ष विनोद गोप ने बताया कि इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक कार्यक्रम बनाने का विचार है।जिसको लेकर रूपरेखा रखी गई।वहीं कार्यकर्ता सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम में यदुवंशी गोप समाज युवाओं मंच के सचिव श्यामसुंदर गोप,विष्णुपद गोप,वरुण गोप,बादल गोप,लंबोदर गोप,जितेंद्र गोप,घर्मेन्द्र गोप,ज्ञानरंजन गोप,मिहिर गोप,गोपाल यादव,पिंटू गोप,विश्वनाथ गोप,जगदीश गोप,रवि कांत गोप,दीपू गोप,संतोष कुमार गोप,श्यामल गोप,सुनील कुमार गोप,अंगद गोप,कृति भूषण गोप,सूरज गोप,राम प्रसाद गोप,प्रशांत गोप,बापी गोप,अमरनाथ गोप,करन गोप,विभूति गोप,गणेश गोप,दीपक गोप,रविन्द्र गोप,विनय गोप ,निखिल गोप,आस्तिक गोप,सुजीत गोप एवं कई संख्या में समाज के लोग शामिल थे,