खासमहल संत जेवियर्स स्कूल में विद्यार्थियों ने खेल में दिखाया जोहर, हुए पुरुस्कृत

Spread the love



संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल खासमहल-8 के प्रांगण में खेल दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में करीम सिटी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रियाज, विशिष्ठ अतिथि में डॉ हसन इमाम मल्लिक (खेल प्रबंधक, जेआरडी टाटा स्टील), पंकज सिन्हा (पूर्वी सिंहभूम के जिला पार्षद), विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती लूसी सिंह, प्रबंधक सुशील सिंह, विद्यालय सचिव सौरव गिरी, श्वेता गिरि एवं सभी अभिभावकगण उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत मार्च पास्ट से हुई तथा बच्चों के द्वारा विभिन्न ड्रिल प्रस्तुत किए गए. साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में क्रिकेट, आर्चरी, रेस, कराटे, योगा आदि का प्रदर्शन किया गया. खेल महोत्सव में ओवरऑल चैंपियन स्पार्टन हाउस, बेस्ट मार्च पास्ट रोलैंड हाउस, बेस्ट बॉयज एथलीट रौनक मार्डी, बेस्ट गर्ल्स एथलीट सुमित्रा पूर्ति को दिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के एडमिन केसी भारती, कोऑर्डिनेटर स्वाति झा, कल्चरल हेड चुमकी कुमारी, वॉइस कोऑर्डिनेटर शगुफ्ता ग़ज़ल एवं विद्यालय की सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *