सरायकेला- खरसावां जिले के कपाली पुराना टीओपी चौक के समीप नाले पर बने अवैध अतिक्रमण को जिला प्रशासन की टीम ने आज ध्वस्त कर दिया चांडिल एसडीओ के आदेश पर आज सुबह मजिस्ट्रेट समेत पुलिस प्रशासन दल बल के साथ बुलडोजर लेकर पहुंचा और अतिक्रमण को हटाया गया इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया था स्थानीय लोगों का कहना है कि साल 2010 से यहां पर आम लोगों के लिए शौचालय बनाया गया था इस शौचालय का उपयोग आसपास के दुकानदार एवं सब्जी विक्रेता करते थे लेकिन आज इस शौचालय को प्रशासन के द्वारा तोड़ा जा रहा है जबकि जिस नाले की बात की जा रही है उस नाले का कोई अता पता ही नहीं है वह नाला सालों से बंद पड़ा है और उस नाले के पीछे की तरफ कई सारे मकान बने हुए हैं लेकिन उन मकानों को नहीं तोड़ा जा रहा है जो समाज और सभी के काम आता था उस शौचालय पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है जबकि प्रशासन का कहना है कि ऊपर से आदेश आया है इसलिए यह कार्रवाई की जा रही है वही 2014 से कपाली TOP चौक के समीर न्यू निशा मेडिकल को भी अवैध रूप से कब्जा किया गया था आदेश के बाद मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में कब्जा हुआ दुकान को खुलवा कर दुकान के मालिक जुनैद अकरम परवेज को हैंडोवर दिलाया गया
बाईट- अतिक्रमण करा रहे मजिस्ट्रेट- निशांत कुमार वर्मा
बाईट- मोहम्मद मुख्तार- अतिक्रमण कार्यालय का संचालक
बाईट- मोहम्मद जब्बार- अतिक्रमण कार्यालय का संचालक
बाईट- कब्जा हुआ दुकान मालिक जुनेद अकरम परवेज