छात्र संगठन आदिवासी छात्र एकता की ओर से जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह के सेवा विस्तार पर आपत्ति जताते हुए कॉलेज परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र नेता हेमेंद्र हांसदा ने बताया कि आदिवासियों की धरती पर स्थित कोल्हन विश्वविद्यालय के एक भी कॉलेज में आदिवासी प्राचार्य नहीं है. जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य को असंवैधानिक तरीके से सेवा विस्तार दिया गया है. उनका व्यवहार आदिवासी छात्रों के साथ सहज नहीं है. वहीँ कालेज मे जो आदिवासी हॉस्टल का निर्माण होने जा रहा है उसका जमीन विवादित है और इसके शिल्यान्यास का भी विरोध इनके द्वारा किया गया.