जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित ठक्कर बाप्पा विद्यालय प्रांगण में कदमा सोनारी जोन के संकुल स्तरीय रसोइया कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में संकुल स्तरीय 17 विद्यालयों के रसोईयाओं ने शिरकत किया. इसका मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए संचालित महत्वकांक्षी योजना माध्यह भोजन को कम लागत में पौष्टीक और स्वादिष्ट बनाना बताया गया. इस प्रतियोगिता में रसोईयों के स्वास्थ्य का भी जांच किया गया. यह प्रतियोगिता पूरे राज्य में चल रहा है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ठक्कर बप्पा संकुल संसाधन सेवी सुजय कुमार भट्टचार्ज ने बताया कि प्रतियोगिता में सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त एवं अल्पसंख्यक स्कूलों के रसोईए हिस्सा ले रहे हैं.