जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत शिव घाट में कचड़ा जलाने के दौरान कचड़े में पड़ा बाइक का एक गियर बॉक्स फट पड़ा. इस घटना में पास ही खड़े इस्लाम नगर निवासी 11 वर्षीय मो सुफियान गंभीर रूप से घायल हो गया. गियर बॉक्स फटने से गियर बॉक्स का टुकड़ा उसके दाहिने पैर में जा लगा जिससे उसका पैर बुरी तरह जख्मी हो गया. घटना के बाद सुफियान के साथियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. परिजनों ने तत्काल सुफियान को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज किया गया. डॉक्टरों ने सुफियान को टीएमएच ले जाने की सलाह दी. जानकारी देते हुए सुफियान के बड़े भाई जिशान ने बताया कि सुफियान स्थानीय सरकारी स्कूल में 7वीं कक्षा में पढ़ता है. आज वह स्कूल नहीं जाकर अपने साथियों के साथ शिव घाट चला गया. वहां उसे कचड़े में एक बाइक का गियर बॉक्स मिला. वह गियर बॉक्स को जलाने लगा. इतने में तेज़ आवाज के साथ गियर बॉक्स फट गया जिससे वह घायल हो गया.