सरायकेला -खरसावां जिले के कानदरबेडा हाईवे पर एक अविश्वसनीय घटना देखने को मिली जहां जमशेदपुर की ओर जा रहे एक ट्रेलर जिसके ऊपर गैस टंकी लोड था अचानक एक टंकी से गैस का रिसाव होने लगा रिसाव इतना तेज था कि आसपास धुआं ही धुआं फैल गया हाईवे पर आने जाने वाले लोगों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया वहीं इस घटना में किसी तरह की कोई क्षति नहीं हुई है बाद में गैस का रिसाव खुद बंद हो गया और टेलर जमशेदपुर की ओर चला गया