कोल्हान के इकलौते सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के नए भवन में बिजली और पानी की सुविधा को लेकर मंगलवार को सम्बंधित विभागों के अधिकारियों के साथ उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई. इस संबंध में जानकारी देते हुए एडीएम एनके लाल ने बताया कि अस्पताल एवं कॉलेज में बिजली के लिए नए सिरे से प्रस्ताव तैयार किया गया है. करीब छः करोड़ का नया प्रस्ताव पारित किया गया है, जिसे सरकार की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा. स्वीकृति मिलते ही इसपर काम शुरू किया जाएगा. साथ ही पानी के लिए 1.5 मीट्रिक गैलन की क्षमता के टंकी का निर्माण होगा. इसका भी डीपीआर बनाकर सरकार को भेजा गया है. कुल मिलाकर एमजीएम अस्पताल के नए भवन में बिजली और पानी को लेकर जिला प्रशासन नए सिरे से कवायद में जुटी है. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सरकार कबतक नए प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान करती है.