विश्व दिव्यांगता दिवस के मौके पर जमशेदपुर के साकची स्थित रविंद्र भवन में जिला प्रशासन द्वारा एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर में दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का ऑन द स्पॉट समाधान कराया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त विजया जाधव शामिल हुई. उन्होंने शहर के शत- प्रतिशत दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी दिव्यांगों को सरकारी योजना से जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हें ससमय सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. इस दौरान दिव्यांगों का पहचान पत्र, मतदाता सूची में नाम जोड़ने, मतदाता सूची को आधार से लिंक करने का भी काम किया गया. इसके अलावा दिव्यांगों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए और उन्हें प्रोत्साहित किया गया.