जमशेदपुर मे चल रहे मतदाता सूची पुरिक्षण कार्यक्रम के तहत एक बैठक का आयोजन जिले के उपायुक्त के अध्यक्षता मे संपन्न किया गया, जहाँ इस कार्य मे जुड़े तमाम सरकारी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया गया.
विगत नौ नवम्बर से यह अभियान शुरू किया गया है जो आगामी आठ दिसंबर तक चलेगा, जिसके तहत जिला प्रशाशन यह सुनिश्चित कर रही है की कोई भी वोटर इस लिस्ट से छूटे नहीं, खासकर दिव्यांग जन, ट्रांसजेंडर, ग्रामीम इलाकों मे निवास करने वाले वैसे ट्राईबल जो आधुनिकता से दूर है इन सभी मे वैसे वर्ग जिनकी उम्र 18 वर्ष हो चुकी है, ऐसे तमाम मतदाताओं को मतदाता सूची से जोड़ना, साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत वोटर कार्ड और आधार कार्ड को आपस मे लिंक करना, इन तमाम विषयों को लेकर इस बैठक मे चर्चा की गई, जहाँ जिले के उपायुक्त के अलावे तमाम आला अधिकारी, तीनो निकायों के पदाधिकारी एवं तमाम बी.एल.ओ मौजूद रहे, इस कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा किये जाने सम्बन्धी निर्देश जिले के उपायुक्त ने सभी को दिये.