सरायकेला- कांड्रा मार्ग की है. जहां मुड़िया के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दो कार और एक बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे केबल का काम कर रहे जुस्को के दो मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया

Spread the love

सरायकेला जिले में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार को एक और सड़क हादसे में जुस्को के मजदूर की मौत हो गई है. मामला सरायकेला- कांड्रा मार्ग की है. जहां मुड़िया के समीप अनियंत्रित ट्रक ने दो कार और एक बाइक को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे केबल का काम कर रहे जुस्को के दो मजदूर को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे ढीनो माकुड़ नामक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वह खीरी राजनगर का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं सुरेश घासी नामक मजदूर बुरी तरह घायल हुआ है. वह गोपीनाथपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. उधर बाइक सवार आदित्यपुर के दंपत्ति सुनील महंती और उनकी पत्नी रूबी महंती बुरी तरह घायल हुए है. उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उधर आक्रोशित लोगों ने ट्रक को रोक लिया और चालक की बुरी तरह पिटाई कर डाली. ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर ट्रक और चालक दोनों को अपने कब्जे में रखे हुए हैं. मामले की सूचना मिलते ही सरायकेला थाना पुलिस और सीओ घटनास्थल पर पहुंच मामले को शांत कराने में जुट गए. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के चंगुल से चालक को छुड़ाया गया और उसे ईलाज के लिए भेजा गया. वह नशे में धुत्त बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या JH05BM- 2146 सरायकेला से आदित्यपुर की ओर जा रहा था. इसमें आयरन ओर लदा हुआ है. इसी दौरान चालक का नियंत्रण ट्रक से टूट गया और मुड़िया के समीप घर के आगे खड़ी कार संख्या JH05AU- 2777 और JH05U- 3528 को टक्कर मारते हुए सड़क के किनारे जुस्को के केबल का काम कर रहे दो मजदूरों को अपनी चपेट में ले लिया. इसी दौरान कांड्रा से सरायकेला की ओर जा रहे बाइक संख्या JH 05DF- 6785 पर सवार दंपत्ति को भी अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने लगा, जिसे ग्रामीणों ने पीछा कर करीब आधा किलोमीटर दूर जाकर धर दबोचा. ग्रामीणों ने ट्रक चालक की बुरी तरह पिटाई कर डाली बताया जा रहा है, कि चालक नशे में धुत था. फिलहाल चालक को इलाज के लिए ले जाया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *